


सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह की खबरें वायरल होती है जो कि लोगों को हैरान करने वाली होती है. ठीक वैसे ही है खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिस पर यकीन कर पाना तो काफी मुश्किल है. लेकिन यह बिल्कुल सच घटना है.
मीडिया पर वायरल होने वाले कई खबर लोगों को हंसाते हैं तो कई खबर लोगों को रुलाते हैं. तो आइए जानते हैं आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर के बारे में सच्चाई.
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है और इस खबर के अनुसार एक लड़का प्रेग्नेंट हो गया है और वह 8 महीने का प्रेग्नेंट है. मार्च के महीने में वह लड़का अपने बच्चे को जन्म देने वाला है और उसके बच्चे का इंतजार अब दोनों ट्रांसजेंडर कपल कर रहे हैं.
दरअसल, ये केरल के कोझीकोड के रहने वाले हैं. इनका नाम सहद और जिया पावल है. वे एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 साल की सहद और 21 साल की ट्रांस महिला जिया पिछले तीन सालों से साथ रह रहे हैं. जिया एक लड़के रूप में पैदा हुए और बाद में लड़की में बदल गए जबकि जहाद एक लड़की से बाद में लड़का बन गए.
इनकी कहानी हाल ही में तब लोगों की जानकारी में आई जब एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जिया ने लिखा कि मैं जन्म से या अपने शरीर से महिला नहीं थी लेकिन मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे. हम तीन साल से साथ में हैं. जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए. उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की एक जिंदगी है.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे दोनों इसी मार्च के महीने में बच्चे को जन्म देंगे. बच्चे के जन्म होने के बाद उसे ब्रेस्ट मिल्क बैंक के जरिए दूध पिलाने की योजना है.बताया जा रहा है कि भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच यह एक पहला मामला है जहां यह कपल बच्चे जन्म देने की योजना बना रहा है.