होमझारखंडरितिक रोशन की तरह ही टॉल और हैंडसम हो गए हैं उनके...

रितिक रोशन की तरह ही टॉल और हैंडसम हो गए हैं उनके दोनों बेटे,फैंस ने कहा यह है दूसरे ऋतिक रोशन

रितिक रोशन अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कारण सुर्खियों में बने रहते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिटनेस का अपडेट देते रहते हैं. आपको बता दें कि अक्सर वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बच्चों के साथ वेकेशन पर जाते हैं.

49 साल के रितिक रोशन के फिटनेस के सब कोई दीवाने हो जाते हैं और बता दें कि उनके बच्चे भी एक्टर की तरह ही हैंडसम हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके बच्चों की तस्वीरें वायरल होती रहती है जिसे हम लोग खूब पसंद करते हैं.

images 2023 03 11T160337.544

उनके दोनों बच्चे रिदान और रेहान रोशन बड़े और हैंडसम हो गए हैं जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. उनके पहले बेटा 16 साल का दूसरा 14 साल का है.

images 2023 03 11T160323.390

फिल्म की शूटिंग हो या फिर वैकेशन बच्चों के साथ अक्सर वह देखे जाते हैं और उनकी बच्चों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. आपको बता दें कि उनके बच्चों की तस्वीरों को बेहद पसंद किया जाता है साथ ही साथ उनके बच्चों को दूसरा रितिक रोशन कहा जाता है.

images 2023 03 11T160207.393

आपको बता दें कि लोगों का मानना है कि उनके बड़े बेटे एकदम रितिक रोशन की फोटोकॉपी है और वह देखने में रितिक रोशन के जैसे ही हेंडसम और स्मार्ट दिखते हैं. पिछले दिन भी उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और प्यार दिया था.

images 2023 03 11T160214.058

The post रितिक रोशन की तरह ही टॉल और हैंडसम हो गए हैं उनके दोनों बेटे,फैंस ने कहा यह है दूसरे ऋतिक रोशन first appeared on Bihar News Now.

Most Popular