बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग रविवार को अलीबाग के द मैंशन हाउस में साते फेरे लिए। हालांकि, शादी के बाद दोनों अलीबाग में ही रुके हुए थे लेकिन मंगलवार को वरुण और नताशा वेडिंग वेन्यू से घर पहुंचे। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने वरुण और नताशा की शादी का एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, नताशा दलाल और रोहित धवन नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में शादी में पहुंचे कुछ मेहमान भी दिख रहे हैं। सभी कैमरे की तरफ देखकर स्माइल कर रहे हैं।
सिखों के धार्मिक झंडे निशान साहिब को ‘खालिस्तानी’ बता गईं कंगना रनौत, छिड़ सकता है विवादव
View this post on Instagram
इससे पहले मनीषा मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वरुण धवन को कोट पहनाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वह वरुण के कपड़ों की स्टाइलिंग कर रहे हैं। इस दौरान वरुण धवन के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है। वह आउटफिट पहनकर मिरर में खुद को देख रहे हैं। मालूम हो कि नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने शादी के लिए अपने आउटफिट खुद डिजाइन किए थे।
शादी के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल के रोका की PHOTOS हुईं वायरल, कपल के अंदाज ने जीता फैन्स का दिल
वरुण ने शेयर की नताशा संग शादी की पहली तस्वीर
नताशा के साथ शादी के बाद वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पत्नी नताशा के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में वरुण धवन और नताशा सिल्वर आउटफिट में नजर आए। तस्वीर में वरुण और नताशा के पीछे डेविड धवन और लाली को भी देखा जा सकता है। वरुण ने इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”जीवनभर का प्यार आधिकारिक हो गया”