होमझारखंडशादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर,सपा नेता से रचाई...

शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर,सपा नेता से रचाई शादी,देखिए खूबसूरत तस्वीरें

स्वरा भास्कर को बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाता है और वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. आपको बता दें कि स्वरा भास्कर का ही राजनीतिक मुद्दों पर अपने बयान देती है जिसके कारण वह सुर्खियों में बनी रहती है.

स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है और उन्होंने कई बोल्ड फिल्मों में भी काम किया है. वैसे तो स्वरा भास्कर अपने पर्सनल लाइफ को किसी के सामने शेयर नहीं करती लेकिन स्वरा भास्कर ने अपने फैंस को बेहद झटका दिया है और एकाएक शादी रचा ली है.

images 2023 02 16T185201.879

अब बता दे कि स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता से शादी रचाई है और शादी रचाने के बाद अब वह सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों को शेयर की है जिसको देखने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

images 2023 02 16T185134.532

समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई TISS के पूर्व जनरल सेक्रेटरी फहद अहमद को उन्होंने अपना हमसफर चुना है. अब खुद स्वरा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी वेडिंग न्यूज रिवील की और साथ ही अपनी लव स्टोरी के बारे में सभी को बता दिया है.

images 2023 02 16T185139.201

दोनों ने की कोर्ट मैरिज

ना हाई फाई फंक्शन ना ही कोई शोर शराबा…बल्कि स्वरा ने बेहद ही सिंपल अंदाज में कोर्ट मैरिज की है. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमे स्वरा महरून साड़ी पहने, मांग टीका लगाए, गले में वरमाला डाले नजर आ रही हैं. उन्होंने फहद का हाथ थामा है. वहीं फहद भी व्हाइट कुर्ते पर महरून नेहरू जैकेट पहने दिख रहे हैं. दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट में दस्तावेज जमा किए थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा सामाजिक मुद्दों से भी काफी जुड़ी हुई रहती हैं.

The post शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर,सपा नेता से रचाई शादी,देखिए खूबसूरत तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular