

बिपाशा बसु बॉलीवुड की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि बिपाशा बसु ने हांटेड फिल्मों में काफी अच्छा भूमिका निभाया है जिसके कारण उनका नाम बहुत बड़ा हो गया.
एक समय था जब बिपाशा बसु जॉन इब्राहिम के प्यार में पागल हुआ करते थे लेकिन यह रिश्ता टूट गया उसके बाद बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली. बता देगी करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और उनकी एक बेटी भी है.
लेकिन करण सिंह ग्रोवर इसके पहले दो शादियां कर चुके हैं और उनकी दूसरी पत्नी का नाम जेनिफर विंगेट है. जेनिफर विंगेट बेहद सक्सेसफुल महिला है और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरियलों में काम किया है. आपको बता दें कि वह देखने में बेहद खूबसूरत है और उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस तरसते रहते हैं.
वैसे, आपको बता दें, जेनिफर विंगेट और उनके एक्स हसबैंड करन सिंह ग्रोवर की पह्ली मुलाकात सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर हुई थी। जिसके बाद ये जोड़ी ‘दिल मिल गए’ में भी नजर आए। इस दौरान जेनिफर- करन को दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए साल 2012 में ये शादी के बंधन में बंध गए।
जितने जल्दी ये दोनों एक दुसरे के प्यार में पड़े और शादी कर ली उतनी ही जल्दी ये कपल एक दुसरे से अगल भी हो गया। इन दोनों की शादी महेज दो साल चली जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। जेनिफर से अलग होने के बाद करन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से साल 2016 में शादी कर ली। फ़िलहाल बिपाशा और करन एक दुसरे के साथ काफी खुश हैं।
जेनिफर टीवी के अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में भी दिख चुकी हैं। और तो और के रूप में कुनाल कोहली के साथ ‘फिर से’ फिल्म में नजर आ चुकी हैं। जैनिफर बहुत सुंदर हैं उनके फिगर के सभी दीवाने हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की, जेनिफर को जिम जाना बिलकुल पसंद नहीं हैं लेकिन अपने आपको फिट रखने के लिए वो रोज वेजिटेबल जूस पीती हैं।