होमझारखंडबिहार की पिंकी ने तेजस्वी यादव को लिखा पत्र,बोली- आप तो लव...

बिहार की पिंकी ने तेजस्वी यादव को लिखा पत्र,बोली- आप तो लव मैरिज कर लिए और हम लव अफेयर के टाइम में करंट अफेयर पढ़ रहे है

बिहार के मशहूर नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कई बातों से सुर्खियों में छाए रहते हैं। आजकल वैलेंटाइन डे के अवसर पर बिहार के सोशल मीडिया पर पिंकी नाम चर्चा में है। आपको बता दें कि बिहार की पिंकी ने अपना वन साइडेड लव पाने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक पत्र लिखा है।

IMG 20230208 WA0028

आपको बता दें कि यह लड़की बिहार के सिस्टम से परेशान है साथ ही साथ वह बेरोजगारी से भी परेशान है । लड़की ने लिखा है कि अगर मुझे नौकरी नहीं मिली तो मुझे मेरा प्यार भी नहीं मिलेगा। यह पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लड़की ने लिखा है कि वह औरंगाबाद के रहने वाले मशहूर युवा लेखक प्रभात बंधुओं से बहुत प्यार करती है लेकिन लड़की की नौकरी लग नहीं लग रही है जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। लड़की ने कहा है कि तेजस्वी यादव जी कुछ करिए ताकि मेरी शादी हो जाए।

IMG 20230208 WA0029

बिना किसी बदलाव के नीचे पढ़ें पत्र की हूबहू बातें

“डियर तेजस्वी जी, उप मुख्यमंत्री बिहार. आपको पता है मैं अभी बड़ी टेंशन में हूं. आप तो लव मैरिज कर के कर लिए, लेकिन मेरे मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लागल है. 4 साल से प्रभात बन्धुल्या से वन साइडेड अफेयर में हैं. अफेयर के उमर में करंट अफेयर पढ़ रहे हैं. सोंचे थे नौकरी लगेगा तो प्रपोज करूंगी, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा, एक तो वैकेंसी नहीं आता है और वैकेंसी आता भी है तो पेपर लीक हो जाता है. ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन ऐसे ही पार हो जाएगा और हम प्रपोज भी नहीं कर पाएंगे.”

“हम इधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन बियाह के तैयारी में लागल हैं. हमरी सब सहेली का तो बच्चा भी हो गया ब्याह के बाद. मन बहुत मायूस हो रहा है सब सोच के. बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रही हूं. नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे. प्यार बिना नौकरी के लेकर क्या करेंगे. आपकी वोटर और लेखक प्रभात बंधुत्व की वन साइडेड लव पिंकी (फ्रॉम पटना) स्नेह आभार

Most Popular