इसी बाइक से गया आ रहे थे तीनों युवक, हादसे के बाद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो युवक घायल हैं। मामला टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा मोड़ के पास का है, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों युवक झारखंड के गुरपा इलाके के गोवरदाहा से गया आ रहे थे। रविवार सुबह करीब दस बजे बरतारा मोड़ के पास पिकअप वैन का चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गोवरदाहा निवासी सतीश के रूप में हुई है। जबकि रंजन और पवन घायल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। अगर हेलमेट पहना होता तो युवक के सिर पर गंभीर चोट नहीं लगती और न ही जान जाती।