मुख्यमंत्री के सात निश्चय पार्ट- 2 के तहत एक बार फिर गांवों में सोलर लाइट लगाई जाएगी। गांवों को जगमग करने और बिजली की खपत कम करने के लिए सोलर सिस्टम को गांवों में बढ़ावा दिया जा रहा है। बजट में इसके लिए प्रावधान होने से जल्द ही पटना के गांव जगमग होंगे। पटना जिले के 1395 गांवों में 58 हजार से अधिक जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जगह चिह्नित की गई है। सबसे अधिक पालीगंज प्रखंड में 4856 जगहों पर लाइट लगनी है। बिहार सरकार के बजट में गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने से संबंधित किए गए प्रस्ताव के आलोक में जगह चयनित कर लिया गया है।
पटना जिले में कुल 58 हजार 529 जगहों पर सोलर लाइट लगायी जानी है। जिले में कुल 322 पंचायतों में सर्वे किया गया है। यहां की 4354 वार्ड में सोलर लाइट लगनी है। इसमें चार हजार 36 जगहों को चयनित कर अपलोड कर दिया गया है। जिन प्रखंडों में सबसे अधिक सोलर लाइट लगनी है, उसमें बिहटा प्रखंड में 4296, मनेर में 3241, मसौढ़ी में 3286, पंडारक में 3057, अथमलगोला में 1534, बख्तियारपुर में 3051, बाढ प्रखंड में 2665, बेलछी में 1265, बिक्रम प्रखंड में 2394, दानापुर प्रखंड में 2227, दनियावां प्रखंड में 1340, धनरूआ प्रखंड में 3624 प्रखंड, दुल्हिनबाजार प्रखंड के 2558 , फतुहा प्रखंड में 2647 घोसवरी प्रखंड में 1132, खुसरूपुर प्रखंड में 1470, मोकामा प्रखंड में 2654, नौबतपुर प्रखंड में 2824, पटना सदर प्रखंड में 1450 , फुलवारी शरीफ प्रखंड में 2946, पुनपुन प्रखंड में 2317 तथा संपतचक प्रखंड में 1605 जगहों पर सोलर लाइट लगाने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि बजट में इसका प्रावधान कर दिया गया है। बता दें कि 2013-14 तक गांवों में सोलर लाइट लगाने का काम चलता रहा लेकिन इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी उजागर होने के बाद इस मद में पैसे के आवंटन को बंद कर दिया गया था। बजट में प्रावधान किए जाने के बाद एक बार फिर गांवों की गलियों में नई-नई सोलर लाइट दिखेंगी। सर्वेक्षण का काम पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया है।
प्रखंड – प्रस्तावित स्ट्रीट लाइट
बिहटा – 4296
मनेर – 3241
मसौढ़ी – 3286
पंडारक – 3057
अथमलगोला – 1534
बख्तियारपुर – 3051
बाढ – 2665
बेलछी – 1265
बिक्रम – 2394
दानापुर – 2227
दनियावां – 1340
धनरूआ – 3624
दुल्हिनबाजार – 2558
फतुहा – 2647
घोसवरी – 1132
खुसरूपुर – 1470
मोकामा – 2654
नौबतपुर – 2824
पटना सदर – 1450
फुलवारी शरीफ – 2946
पुनपुन – 2317
संपतचक – 1605