पीएमसीएच में मंगलवार को मरीजों के लिए 30 बेड का सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड और 10 बेड के सर्जिकल आईसीयू वार्ड की शुरुआत हुई। इसके साथ ही एमबीबीएस, एमएस और बीडीएस के छात्रों के लिए क्लीनिकल-सर्जिकल परीक्षा कक्षा की भी शुरुआत की गई। वर्तमान इमरजेंसी के ठीक बगल में लगभग 18 करोड़ की लागत से सर्जिकल इमरजेंसी का उद्घाटन कुछ महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की थी।
पूर्णत: एसी युक्त कक्ष में यहां तीस बेड की सुविधा थी, लेकिन अभी तक मरीजों के लिए उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि नयी सर्जिकल इमरजेंसी में सभी 30 बेड ऑक्सीजन पाइपलाइन से जुड़े हुए हैं। यहां चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की भी शुरुआत हो गई है। एक साथ चार लोगों का ऑपरेशन यहां हो सकता है। इसमें सभी आधुनिक उपकरण मौजूद हैं। इसके साथ ही तीसरे फ्लोर पर 10 बेड की सर्जिकल आईसीयू की सुविधा शुरू हुई है। इस आईसीयू में ऑक्सीजन, बाईपैप, मॉनिटर, वेंटिलेटर, वार्मर आदि की सुविधा सभी बेडों में मिलेगी। इस आईसीयू में 24 घंटे डॉक्टरों व नर्सों की तैनाती होगी।
35 लोग एक साथ दे सकेंगे परीक्षा
अधीक्षक ने बताया की राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में एक क्लीनिकल सर्जिकल परीक्षा हॉल की भी शुरुआत की गई है। इस हॉल में एमबीबीएस, एमस और बीडीएस के 35 छात्र एक साथ परीक्षा दे सकेंगे। यह हॉल पहले आरएसबी के पहले फ्लोर पर है।