होमबिहारBihar Live News - Darbhanga parcel blast: हवाला कारोबारियों के माध्यम से...

Bihar Live News – Darbhanga parcel blast: हवाला कारोबारियों के माध्यम से भेजे गए थे रुपए, सलीम को मिला था रिक्रूटमेंट का जिम्मा

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना से सलीम और कफील की गिरफ्तारी के बाद एनआईए के हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां लगी हैं। ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए पुरानी दिल्ली के कई हवाला कारोबारियों के जरिये इकबाल काना ने सलीम को पैसे भेजवाये थे। 

जांच एजेंसी के हाथ जानकारी लगी है कि ब्लास्ट को अंजाम देने कर लिए मो. नासिर मल्लिक व मो. इमरान मल्लिक को 1.5 लाख रुपये दिए गए थे। बताया जाता है कि सोशल मीडिया के जरिये इकबाल काना से दोनों के संपर्क करने के सबूत भी एनआईए को मिले हैं। उन लोगों के टारगेट पर और कौन-कौन सी जगह थी, इसे लेकर गहन पूछताछ चल रही है। मो. सुफियान के सिलसिले में उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर इकबाल काना ने दरभंगा के अलावा देश के कई कोनों में दहशत मचाने के लिए युवकों को तैयार करने का जिम्मा सौंपा था।

यह भी पढ़ें: नासिर ने ली थी केमिकल बम बनाने की ट्रेनिंग, लश्कर आतंकी इकबाल काना से किया था था संपर्क

बताया जाता है कि काना ने केमिकल बम बनाने का फार्मूला भी सलीम के मोबाइल पर भेजा था। वहीं दूसरी ओर सिकंदराबाद से भेजे गए पार्सल पर जो मोबाइल नंबर दर्ज था वह कफील का बताया जा रहा है। एनआईए उसके कॉल डिटेल्स की गहन तहकीकात कर रही है। इस साजिश में कई स्लीपर सेल के शामिल होने की भी आशंका जतायी जा रही है।

Most Popular