होमबिहारBihar Live News - Corona Update: बिहार में कमजोर पड़ रही कोरोना...

Bihar Live News – Corona Update: बिहार में कमजोर पड़ रही कोरोना की रफ्तार, 5 जिलों में मिले 10 से कम नए मरीज, आज मिले 1174 नए संक्रमित

बिहार में 1174 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान मंगलवार को हुई। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 347 सैम्पल की जांच की गई। अब राज्य में संक्रमण दर 1.08 फीसदी हो गयी है। एक दिन पूर्व राज्य में 1113 नए संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि संक्रमण दर 1.10 फीसदी थी। पिछले 24 घंटे में 3100 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 59 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.25 फीसदी हो गई, जो एक दिन पूर्व 96.97 फीसदी थी। राज्य में अभी कोरोना के 14,250 सक्रिय मरीज हैं। 

पटना में सर्वाधिक 132 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 132 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। जबकि एक दिन पूर्व पटना में 164 संक्रमित मिले थे। राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान अबतक 3 करोड़ 18 हजार 943 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अबतक कोरोना के 7 लाख 07 हजार 935 संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 लाख 88 हजार 462 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 5222 की मौत हो चुकी है। 

पांच जिलों में दस से कम नए संक्रमित मिले
पांच जिलों में दस से कम कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें औरंगाबाद में 8, बांका में 5, जहानाबाद में 6, कैमूर में 1 और शेखपुरा में 5 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। 32 ज़िलों में सौ से कम और दस से अधिक संक्रमित मिले हैं। अररिया में 23, अरवल में 11, भागलपुर में 25, भोजपुर में 10, बक्सर में 11, दरभंगा में 33, जमूई में 10, खगड़िया में 13, किशनगंज में 33, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 24, मधुबनी में 26, पूर्वी चंपारण में 30, गया में 20, गोपालगंज में 40, नालन्दा में 44, नवादा में 15, रोहतास में 18, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 35, सारण में 38, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 34, सुपौल में 44, वैशाली में 30, पश्चिमी चंपारण में 28, बेगूसराय में 64, कटिहार में 62, मुंगेर में 57, मुजफ्फरपुर में 56 और पूर्णिया में 72 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

कोरोना अपडेट 
नए संक्रमित मिले: 1174
24 घंटे में स्वस्थ: 3100
24 घंटे में मृत: 59
स्वस्थ होने की दर: 97.25%
संक्रमण दर: 1.08%

Most Popular