बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए नियमित और स्वतंत्र कोटि के छात्रों को एक बार फिर रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है। स्कूल नौ से 15 जुलाई तक ऐसे छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है।
बोर्ड के अनुसार, रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका 16 फरवरी तक दिया गया था। इसके बावजूद कई विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। रजिस्ट्रेशन के लिए यह अंतिम मौका दिया गया है। बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों को ही रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया है। रजिस्ट्रेशन शुल्क नियमित छात्रों को 220 व स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 320 रुपये देना होगा।