होमबिहारBihar Live News - Bihar Weather: लोगों को गर्मी और उमस से...

Bihar Live News – Bihar Weather: लोगों को गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, आज और कल हो सकती है बारिश, दिन-रात का पारा लुढ़का

दिनभर धूप-छांव के कारण गुरुवार को लोगों को गर्मी व उमस ने खासा परेशान किया। हालांकि ज्यादातर समय आसमान साफ रहने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों को उमस का कम ही अहसास हुआ, लेकिन तपिश बढ़ गयी। इससे छत और दीवारें गर्म हो गयीं और छतों पर टंकियों का पानी उबल गया।

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार व एवं शनिवार को हल्की बारिश होगी। इस दौरान बादल छाये रहेंगे। दिन के पारे में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जबकि रात के तापमान में कोई परिवर्तन के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान न केवल दिन के तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी, बल्कि रात का पारा भी 1.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। 

वहीं हवाओं का रुख बदलने के कारण उमस से कम परेशानी हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.0 व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य तापमान से दिन का पारा जहां दो तो रात का पारा एक डिग्री सेल्सियस कम। सुबह साढ़े आठ बजे 82 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक और कम होकर 75 प्रतिशत पर आ गयी। बुधवार तक दक्षिणी बह रही हवाओं का रुख गुरुवार को बदलकर पूर्वी हो गया। दिनभर 4.2 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही।

Most Popular