होमबिहारBihar Live News - Bihar politics: अफसरशाही से नाराज मदन सहनी देंगे...

Bihar Live News – Bihar politics: अफसरशाही से नाराज मदन सहनी देंगे इस्तीफा? सीएम नीतीश को लेकर कही ये बड़ी बात

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि यदि वह मंत्री पद से इस्तीफा भी देते हैं, तब भी उनके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। उन्होंने दूसरे किसी दल के नेता से मुलाकात व दूसरे दल में शामिल होने को लेकर जारी चर्चा को पूरी तरह से अटकलबाजी करार दिया। रविवार को नई दिल्ली से वे ऋषिकेष गए। उन्होंने कहा कि सोमवार को पटना लौटकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। 

सहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें मालूम होता कि लालू यादव दिल्ली में हैं तो वे अचानक दिल्ली आने का कार्यक्रम नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि न तो किसी विपक्षी दल के प्रमुख नेता या अन्य नेताओं ने उनसे संपर्क किया है और न ही अपनी ओर से मैंने किसी भी अन्य दल से बाचतीत को लेकर पहल की है। जब कोई पहल ही नहीं हुई तो, फिर उनके इस्तीफा की बात को दूसरे दल में जाने की बात से जोड़कर देखना गलत है। उन्होंने दोहराया कि मंत्री या विधायक दोनों नहीं रहेंगे तब भी हमारे नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि पटना लौटने के बाद नीतीश कुमार से मिलेंगे और सारे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार सबके साथ इंसाफ़ करते हैं। हम मंत्रिपरिषद के सदस्य हैं, उनके साथ काम किए हैं। जब पूरे बिहार की जनता के साथ उनका इंसाफ़ होता है तो हमको लगता है मेरे साथ भी इंसाफ़ होगा। दूध का दूध और पानी का पानी साफ़ होगा। हम हर हाल में पार्टी के साथ हैं, मुख्यमंत्री जी के साथ हैं। सहनी ने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो इस्तीफे पर आज भी कायम हैं। हम विभाग की कार्यशैली से नाख़ुश है। नीतीश कुमार की कार्यशैली से कोई परेशानी नहीं है। 

Most Popular