होमबिहारBihar Live News - Bihar Flood: मोतिहारी-नरकटियागंज रेलवे लाइन ठप, बाढ़ के...

Bihar Live News – Bihar Flood: मोतिहारी-नरकटियागंज रेलवे लाइन ठप, बाढ़ के पानी का लेवल बढ़ा, कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट

समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा-नरकटियागंज रेल खंड के अंतर्गत सुगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 248 (किलोमीटर 195/5-6) पर बाढ़ के पानी के बढ़ते हुए लेवल को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिनांक 4 जुलाई 1 बजे से रेल यातायात अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरपुर से मोतिहारी होकर दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति ट्रेन समेत कई ट्रेनों रुट डायवर्ट किया गया है। 

इन ट्रेनों के रुट किए गए हैं डायवर्ट

1- ट्रेन नंबर 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 04.07.2021 से मुजफ्फरपुर-पनियाहावा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा होकर चलाई जाएगी।

2- ट्रेन नंबर 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल दिनांक 02.07.2021 को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

3- ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल दिनांक 02.07.2021 को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

4- ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल दिनांक 03.07.2021 से  नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के बजाय नरकटियागंज-सिकता-रक्सौल होकर चलाई जाएगी।

5- ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल दिनांक 03.07.2021 को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

6- ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 04.07.2021 को मुजफ्फरपुर-पनियाहावा के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा होकर चलाई जाएगी।

7- ट्रेन संख्या 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल दिनांक 03.07.2021 से नरकटियागंज-रक्सौल-मुजफ्फरपुर के स्थान पर नरकटियागंज-सिकता-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से होकर चलाई जाएगी।

वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर, बिथान और हसनपुर प्रखंड में बागमती व करेह का पानी निचले इलाकों में प्रवेश करने लगा है। फिलहाल निचले इलाके के खेत में ही पानी पसर रहा है। हालांकि बिथान में कुछ जगह सड़क संपर्क भी प्रभावित हुआ है।  इधर, बूढ़ी गंडक व गंगा में धीमी गति से जलस्तर बढ़ रहा है। दोनों नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है।

इसके  अलावा लगातार हो रही बारिश से दरभंगा से गुजरने वाली सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। घनश्यामपुर प्रखंड के डूब क्षेत्र में बसे 10 गांवों में कमला-बलान का पानी प्रवेश करने से स्थिति बदतर हो गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बेनीबाद (गायघाट) में बागमती नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटों में 07 सेमी बढ़कर खतरे के निशान से 92 सेमी ऊपर चला गया है। इधर, अधवारा नदी का पानी हनुमाननगर प्रखंड के चौर में लगातार फैल रहा है। कमला बलान नदी जयनगर में पिछले 24 घंटो में 08 सेमी बढ़कर खतरे के निशान से 1.05 मी ऊपर 68.80 मी. पर बह रही लगी है। 

Most Popular