होमबिहारBihar Live News - 6th Phase Teacher Recruitment : 25 नगर निकायों...

Bihar Live News – 6th Phase Teacher Recruitment : 25 नगर निकायों और 232 पंचायतों के लिए शेड्यूल जारी

छठे चरण के शिक्षक नियोजन 2019-20 के लिए काउंसिलिंग की तिथि तय कर ली गई है। पटना जिले की बात करें तो पंचायत नियोजन के लिए प्रखंड वार काउंसिलिंग सेंटर बनाया गया है। हर प्रखंड में पंचायत नियोजन इकाई में काउंसिलिंग की जायेगी। कुल 23 प्रखंड में 232 पंचायत में शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग की जायेगी। वहीं कुल 25 नगर निकायों के लिए चार काउंसिलिंग केंद्र बनाये गए हैं। काउंसिलिंग के लिए राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और पटना हाई स्कूल में संपन्न होगा।

ज्ञात हो कि नगर निकाय के एक से आठवीं तक का नियोजन पांच और छह जुलाई को होगा। वहीं 25 प्रखंडों के शिक्षक नियोजन के लिए पांच काउंसिलिंग स्थल हैं। प्रखंड शिक्षक नियोजन के छठीं से आठवीं के लिए दो काउंसिलिंग केंद्र बनाये गये है। वहीं एक से पांचवी तक के लिए भी दो काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं।

– सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी काउंसिलिंग
काउंसिलिंग पांच, छह, सात, आठ और 12 जुलाई तक चलेगा। हर दिन काउंसिलिंग सुबह दस बजे से शुरू होगा। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो पांच जुलाई से नियोजन के लिए काउंसिलिंग शुरू किया जायेगा। सारी तैयारी कर ली गयी है।

नगर निकाय नियोजन ईकाई
तिथि: पांच जुलाई

वर्ग: छठीं से आठवीं के लिए
काउंसिलिंग स्थल: राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय शास्त्रीनगर
नगर निकाय: नगर परिषद दानापुर, नगर परिषद खगौल, नगर पंचायत मनेर
काउंसिलिंग स्थल: पटना हाई स्कूल
नगर निकाय: नगर पंचायत बिक्रम, नगर परिषद मसौढ़ी, नगर परिषद फुलवारीशरीफ
काउंसिलिंग स्थल: रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग
नगर निकाय: नगर परिषद बाढ़, नगर परिषद मोकामा, नगर पंचायत फतुहा

नगर निकाय नियोजन इकाई
तिथि: छह जुलाई
वर्ग: एक से पांचवी के लिए
काउंसिलिंग स्थल: राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय शास्त्रीनगर
नगर निकाय: नगर परिषद दानापुर, नगर परिषद खगौल
काउंसिलिंग स्थल: पटना हाई स्कूल
नगर निकाय: नगर पंचायत विक्रम, नगर पंचायत मनेर
काउंसिलिंग स्थल: रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकड़बाग
नगर निकाय: नगर परिषद बाढ़, नगर परिषद मसौढ़ी, नगर परिषद बख्तियारपुर

प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई
तिथि: सात जुलाई
वर्ग: छठीं से आठवीं के लिए
काउंसिलिंग स्थल: राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय शास्त्रीनगर
प्रखंड: दुल्हिनबाजार, विक्रम, बिहटा, मनेर, दानापुर
काउंसिलिंग स्थल: पटना हाई स्कूल
प्रखंड: फुलवारीशरीफ, फतुहा, दनियावां, पटना सदर, बख्तियारपुर, अथमलगोला
काउंसिलिंग स्थल: रघुनाथ बालिका हाई स्कूल, कंकड़बाग
प्रखंड: मोकामा, घोसवरी, धनरुआ, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बेलछी,
 

प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई
तिथि: आठ जुलाई
वर्ग: एक से पांचवी के लिए
काउंसिलिंग स्थल: बालक उच्च मध्य विद्यालय शास्त्रीनगर
प्रखंड: दुल्हिनबाजार, नौबतपुर, मनेर
काउंसिलिंग स्थल: पटना हाई स्कूल
प्रखंड: फुलवारीशरीफ, पटना सदर, संपतचक
काउंसिलिंग स्थल: रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकड़बाग
प्रखंड: मोकामा, घोसवरी, अथमलगोला, बेलछी

Most Popular