बिहार के बेतिया जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के वार्ड 06 गांधीनगर निवासी दीपा जायसवाल ने एसपी को एक आवेदन देकर कांड संख्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
एसपी को दिए गए आवेदन में परशुराम प्रसाद की पुत्री व अमित कुमार की पत्नी दीपा देवी ने बताया है कि उसके द्वारा एक मुकदमा मोतिहारी के नकछेदटोला वार्ड 04 निवासी अमित कुमार, प्रमोद प्रसाद, मनोरमा देवी, अनुपम जायसवाल, सचिन जयसवाल तथा चनपटिया निवासी शंभू प्रसाद जायसवाल, प्रभा देवी, नमिता देवी, रंजीत जायसवाल के विरुद्ध किया है। सभी व्यक्ति काफी प्रभावशाली एवं राजनीतिक पहुंच वाले हैं। जिसके कारण अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष उनके मेल तथा प्रभाव में आ गए हैं।
एसपी को दिए गए आवेदन में महिला का आरोप है कि सभी आरोपी थाना में आ जा रहे हैं तथा पुलिस के द्वारा उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। सभी आरोपी मोबाइल से बातचीत करने पर एक फोटो दिखाकर महिला को बदनाम करने का षडयंत्र कर रहे हैं। जिस मोबाइल से बातचीत किया गया है, वह मोबाइल अमित कुमार का था। बातचीत करने वाले लोग अमित कुमार के दोस्त हैं। जिनसे अमित कुमार ने जबरन उससे बात कराई थी।
आवेदन में आरोप है कि सभी लोग दहेज के लिए दीपा जायसवाल तथा उसके नवजात शिशु के साथ जघन्य अपराध किए हैं किंतु अपने प्रभाव के बल पर सत्य को दबा रहे हैं। महिला ने एसपी से सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।