जालसाजों ने पाटलिपुत्र स्थित केयर इंडिया के टेक्निकल एक्सपर्ट श्रेया प्रधान के खाते से 17 हजार 500 रुपये उड़ा दिये। मंगलवार को मोबाइल पर निकासी का मैसेज आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। जांच में पता चला है कि रुपयों की निकासी दानापुर स्थित एक एटीएम से की गई है। इस मामले में श्रेया प्रधान की ओर से पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है। पीड़िता को आशंका है कि एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर जालसाजों ने रकम उड़ाई है।
एटीएम के पास खड़े थे शातिर
दरअसल, श्रेया प्रधान मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं।पीड़िता के मुताबिक उन्होंने सोमवार को पाटलिपुत्र में एक एटीएम से एक हजार रुपये निकाले थे। पैसे निकालते समय कुछ युवक एटीएम के पास ही खड़े थे। उन्हें आशंका है रुपयों की निकासी में उक्त युवकों का ही हाथ होगा। उनका यह भी कहना है कि जालसाजों ने एटीएम में चिप लगाई रही होगा। उसके माध्यम से क्लोन एटीएम कार्ड बना लिया। इसके बाद अगले दिन ही 17 हजार 500 की निकासी कर ली। उनका आरोप है कि पाटलिपुत्र पुलिस ने उनके दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया।
एटीएम से पैसे निकालते समय रहें सावधान
पिछले एक माह से राजधानी में एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर रुपयों की निकासी करनेवाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह में शामिल शातिर एटीएम में चिप लगाने व कार्ड का क्लोन बनाने में माहिर हैं। एटीएम में चिप उनके द्वारा बेहद सफाई से लगाया जाता है, जिसके चलते ग्राहकों को पैसे निकालते समय कुछ भी पता नहीं चलता। पैसे निकालने के बाद चिप के जरिए उनके कार्ड का क्लोन बनाकर शातिर उनके खाते से रकम उड़ा दे रहे हैं। हाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज इन जालसाजों को गिरफ्तार करने के बजाए पीड़ितों को ही इधर-उधर भटका रही है। ऐसे में जालसाज कब पकड़े जाएंगे, कहना मुश्किल है।