होमबिहारBihar Live News - समस्तीपुर: पार्टी विधायक दल के नेता के हमलावरों...

Bihar Live News – समस्तीपुर: पार्टी विधायक दल के नेता के हमलावरों को बचा रहे हैं एसपी : माकपा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटीर् (माकपा) ने समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर पाटीर् विधायक दल के नेता अजय कुमार के हमलावरों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं बिहार विधानसभा में पाटीर् विधायक दल के नेता अजय कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  29 मई की रात्रि हथियारबंद अपराधियों द्वारा  जिला कायार्लय में उनपर जानलेवा हमला किया गया। लेकिन सुरक्षा गार्ड के कारण किसी तरह जान बच गई। हमले में सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप हो गया। उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पुलिस को दी गई ताकि जांच में आसानी हो। 

कुमार ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लो  घटनास्थल का निरीक्षण किये बिना हमले को सत्तारूढ़ दल के नेताओं के इशारे पर गाड़ी साइड नहीं देने का विवाद बता दिया। पुलिस अधीक्षक का यह बयान लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला एवं अपराधियों को संरक्षण देने वाला है।  श्री ढ़िल्लो इस कांड के अभियुक्तों को बचाने में लगे है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के पुलिस महानिदेशक से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

Most Popular