होमबिहारBihar Live News - शराब माफिया संग थी थानेदार की साठगांठ, डीजीपी...

Bihar Live News – शराब माफिया संग थी थानेदार की साठगांठ, डीजीपी को मिले सबूत, बुद्धा कॉलोनी के इंस्पेक्टर कैसर आलम हुए निलंबित

बुद्धा कॉलोनी थानेदार इंस्पेक्टर कैसर आलम और शराब माफिया आजाद व अन्य के बीच कनेक्शन के साक्ष्य मद्य निषेध की टीम को मिल गये हैं। इसके बाद डीजीपी एसके सिंघल ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। मद्य निषेध टीम की रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने यह कार्रवाई की है।

पटना पुलिस महकमे में पहले से ही थानेदार कैसर आलम पर चल रही जांच की भनक थी। सूत्र बताते हैं पटना पुलिस के बड़े अधिकारी भी गुप्त तरीके से जांच में सहयोग कर रहे थे। आरोप है कि थानेदार शराब माफिया से मोबाइल पर बातचीत करते थे। बाकायदा पूरी कॉल रिकॉर्ड भी साक्ष्य के तौर पर जांच टीम के पास है। 

दरअसल, पिछले दिनों दीघा इलाके में शराब की खेप पकड़े जाने के बाद यह पूरा मामला सामने आया। पता चला कि जिस माफिया को मद्य निषेध तलाश रही थी, वह थानेदार से जुड़ा था। इसके बाद गुप्त तरीके से छानबीन शुरू की गयी। 

दो दर्जन से अधिक बार हुई थी बातचीत

थानेदार और शराब माफिया के बीच दो दर्जन से अधिक बार बातचीत हुई थी। सूत्रों की मानें तो जिस शराब माफिया के साथ थानेदार के साठगांठ के आरोप लगे हैं, वह होटल चलाता है। उसने कई बार बिहार के बाहर से शराब की खेप मंगवायी है। आरोपित शराब माफिया के पकड़े जाने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं। 

भैया से बात कर रहे हैं…

सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान एक ऑडियो में शराब माफिया यह कहते सुनायी दे रहा है कि भैया से बात कर रहे हैं… इंस्पेक्टर को ही वह भैया बोलकर संबोधित कर रहा है। इन्हीं सब ऑडियो को सुनने के बाद मद्य निषेध की टीम ने गंभीरता से जांच की। शराब मामले में गंभीर आरोप लगने के बाद अब थानेदार कैसर आलम को थानेदारी नहीं मिलेगी। उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने के निर्देश भी दिये गये हैं। थानेदार का जल्द निलंबन खत्म होना भी मुश्किल है। 

हाल में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे थे थानेदार

हाल के दिनों में बुद्धा कॉलोनी थानेदार कैसर आलम ने कई दफे शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की थी। उन्होंने काफी मात्रा में शराब जब्त भी की थी। कइयों को जेल भी भेजा था। ऐसे में अचानक इंस्पेक्टर कैसर पर ऐसे आरोप लगने से पटना पुलिस महकमा भी हैरान है। 

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने कहा, ‘शराब के मामले में बुद्घा कॉलोनी के थानेदार को सस्पेंड किया गया है। अगर कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह के मामले में लिप्त पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी।’

Most Popular