होमबिहारBihar Live News - लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक...

Bihar Live News – लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा, नहर मे कूदकर दोस्त ने बचाई जान

भोजपुर में लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी गयी। घटना शनिवार की देर शाम चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया लख और बेरथ गांव के बीच हुई। इस दौरान युवक के दोस्त ने नहर में कूद कर अपनी जान बचायी। मृत युवक चौरी थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी टोला गांव निवासी स्व. राममुरति यादव का 28 वर्षीय इकलौता पुत्र पवन कुमार उर्फ पप्पू कुमार था।
 
अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है। हालांकि युवक द्वारा शोर मचाये जाने पर तीनों अपाचे बाइक से भाग निकले। सूचना मिलने पर चौरी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर, पुलिस की एक टीम द्वारा धरपकड़ शुरू कर दी है। 

घटना के संबंध में युवक के रिश्तेदार रामबाबू सिंह ने बताया कि पवन अपने दोस्त शर्मा सिंह के साथ शनिवार की शाम अगिआंव बाजार जा रहा था। तभी डिलिया लख और बेरथ गांव के बीच घात लगा कर बैठे तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर इनकी बाइक रोक दी। उसके बाद बाइक और पैसे की लूटपाट करने लगे। 

विरोध करने पर बदमाशों ने पवन पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सर में दो और चेहरे पर पर एक चाकू लगने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। इसे देख उसका दोस्त नहर में कूद गया। इसके कारण उसकी जान बच गयी। वहीं हमले के दौरान पवन द्वारा शोर मचाये जाने के बाद तीनों बदमाश लूटपाट छोड़ भाग निकले। एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। इलाके की घेराबंदी कर सघन अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। 

पहचान के डर से बदमाशों ने पवन का किया कत्ल

ऐसी चर्चा है कि लूटपाट के दौरान पहचान हो जाने के डर से अपराधियों ने पवन कुमार उर्फ पप्पू का कत्ल कर दिया। रिश्तेदार रामबाबू सिंह की मानें तो लूटपाट के दौरान पवन ने कह दिया कि उसका घर लसाढ़ी है। उसके बाद बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 

इधर, ग्रामीण सूत्रों की माने तो पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण बहुआरा से डिलिया लख के बीच अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 2 जुलाई को बारात में जा रहे एक युवक पर भी हमला किया गया था। 

पवन ने दो माह पहले खरीदी थी बाइक, आज चली गयी जान

बताया जा रहा है कि पवन कुमार उर्फ पप्पू ने करीब दो माह पहले ही बाइक खरीदी थी। उसी बाइक के कारण उसकी जान चली गयी। बताया जा रहा है कि पवन अपने घर का इकलौता था। हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। उसे एक पुत्री और एक बेटी है।

Most Popular