बिहार के लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिरारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ब्रेकर के पास बाइक सवार अपराधियों ने सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय अनिल शेखपुरा स्थित आवास से डाटा ऑपरेटर अनुराग कुमार के साथ बाइक से ड्यूटी करने सदर अस्पताल आ रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शेखपुरा की ओर भाग निकले।
लखीसराय जिला की सीमा सिरारी रेलवे क्रॉसिंग को पार करते ही पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक रुकवायी और पहले स्वास्थ्य प्रशिक्षक के साथ मारपीट की। अपराधियों की मारपीट से स्वास्थ्य प्रबंधक बाइक से जमीन पर गिर गये। उसके बाद अपराधियों ने नजदीक से उनके सिर पर आंख के ऊपर गोली मार दी। इसके बाद तीनों हथियारबंद अपराधी बाइक से शेखपुरा की ओर भाग निकले। गोली लगने के बाद साथ चल रहे अनुराग द्वारा उन्हें इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकिस्तकों ने मृत घोषित कर दिया।
वे रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित पीएचसी में कार्यरत थे। लेकिन वर्तमान में सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्हें रजिस्टर्ड डाक से कथित नक्सली के नाम के पत्र के माध्यम से जान मारने की धमकी मिली थी। जान मारने की धमकी भरा पत्र प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य प्रशिक्षक ने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन दिया था। कथित नक्सली एरिया कमांडर द्वारा अनिल को किसी सुमन कुमारी नामक कर्मी के साथ न्याय करने को कहा गया था। न्याय नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी गई थी। बताया जाता है कि मृतक पहले से विवादों से घिरा रहता था।