कामाख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल के एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट से धुआं उठने के बाद किऊल स्टेशन पर कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब की यह घटना बताई जा रही है।
ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। उसी समय एसी बोगी के बी-टू में शॉर्ट सर्किट से मेन स्विच में चिंगारी उठने लगी। बोगी में एसी के मेन स्विच से धुआं उठना शुरू हो गया। जिसके बाद बोगी में अफरातफरी का माहौल बन गया। तुरंत इसकी सूचना ऑन ड्यूटी आरपीएफ सब इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा एवं मो इमरान को मिली। जिसके बाद अग्निशमन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इससे किसी तरह की कोई हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से एसी के चार से पांच एमसी स्विच पूरी तरह से जल के खाक हो गया। स्थिति नियंत्रित होने के बाद खराब एसी की बोगी को ही आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
स्टेशन प्रबंधक तक को नहीं थी जानकारी
किऊल स्टेशन पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन पर मौजूद स्टेशन प्रबंधक तक को इसकी भनक नहीं लग सकी। स्टेशन प्रबंधक एनके गौड़ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई खबर नहीं है। किसी गाड़ी में किसी तरह की खराबी की खबर नहीं है। उसी समय स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में रेलवे की टेक्निकल टीम एसी को मरम्मत करती दिखी।