होमबिहारBihar Live News - राहत : बिहार में 104 दिनों के बाद...

Bihar Live News – राहत : बिहार में 104 दिनों के बाद मिले 109 नए कोरोना संक्रमित मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के 104 दिन बाद 109 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इससे पहले 22 मार्च, 2021 को राज्य में 126 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी। उस दिन संक्रमण की दर 0.23 फीसदी थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,09,635 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 0.1 फीसदी से भी कम होकर 0.09 फीसदी रह गई।

वहीं, 24 घंटे में 221 मरीजों के इलाज के बाद स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 98.47 फीसदी हो गई। एक दिन पूर्व शनिवार को राज्य में 136 नये संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.12 फीसदी और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.46 फीसदी थी। राज्य में दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं,  सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1435 हो गई, जो इलाजरत हैं। 

आठ जिलों में एक भी नहीं मिला संक्रमित 
राज्य के आठ जिलों में एक भी नये मरीज की पहचान नहीं हुई। इन जिलों में बांका, भोजपुर, गोपालगंज, मुंगेर, रोहतास, सहरसा, जमुई और जहानाबाद शामिल हैं। जमुई और जहानाबाद में एक दिन पूर्व भी नये मरीज नहीं मिले थे, जबकि अन्य जिलों में संक्रमितों की पहचान हुई थी। 

29 जिलों में 10 से कम नए मरीज 
पटना में सर्वाधिक 20 नये मरीज की पहचान की गई, जबकि शेष 29 जिलों में 10 से कम नए मरीज मिले। अररिया में 2, अरवल में 1, औरंगाबाद में 3, बेगूसराय में 2, भागलपुर में 2, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 3, गया में 2, कैमूर में 1, कटिहार में 6, खगड़िया में 6, किशनगंज में 6, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 4, मधुबनी में 4, मुजफ्फरपुर में 5, नालंदा में 3, नवादा में 4, पूर्णिया में 7, समस्तीपुर में 7, सारण में 3, शेखपुरा में 1, शिवहर में 1, समस्तीपुर में 2, सीवान में 2, सुपौल में 2, वैशाली में 5 और पश्चिमी चंपारण में 1 नए मरीज की पहचान की गई। 

अब तक 7.11 लाख संक्रमित स्वस्थ हुए 
राज्य में अब तक 7 लाख 11 हजार 490 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अबतक 7 लाख 22 हजार 490 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक 9601 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 

Most Popular