होमबिहारBihar Live News - राजद प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने दिया इस्‍तीफा?...

Bihar Live News – राजद प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने दिया इस्‍तीफा? अब पार्टी प्रवक्‍ता ने कहा-अफवाह है

राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदांनद सिंह के इस्‍तीफे की खबरों को पार्टी ने अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है।राजद प्रवक्‍ता अब राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने जगदानंद सिंह का इस्तीफा ना होने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि जगदानंद सिंह ही पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष हैं। उनके इस्‍तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता है। इसके पहले शुक्रवार दोपहर अचानक सूत्रों के हवाले से जगदानंद सिंह के इस्‍तीफे की खबर आई थी। 

सूत्रों के हवाले से खबर आई कि जगदानंद सिंह ने अपना इस्‍तीफा पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को भेज दिया है। बताया जा रहा था कि करीब 80 वर्ष के हो चुके जगदानंद सिंह ने अपनी उम्र और स्‍वास्‍थ्‍य कारणों के चलते इस्‍तीफा दिया। हालांकि वह पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष भी हैं। कहा जा रहा था कि वह राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के अनुसार जगदानंद सिंह के इस्‍तीफे को लालू यादव ने स्‍वीकार नहीं किया। उन्‍होंने उनसे पद पर बने रहने को कहा। 

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में लालू को बड़ा झटका, जगदानंद सिंह ने दिया इस्‍तीफा, अधिक उम्र और सेहत को बताया वजह 

इस बीच राजद ने इन सभी खबरों का खंडन किया है। राजद प्रवक्‍ता अब राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने जगदानंद सिंह का इस्तीफा ना होने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि जगदानंद सिंह ही पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष हैं। उनके इस्‍तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता है। उधर,  जगदानंद सिंह ने खुद भी इस्तीफे की बात की पुष्टि करने से परहेज किया है। पार्टी ऑफिस में जब उनके इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘इतना आसान है जगदानंद से बुलवा लेना।’
 क्‍या तेजप्रताप के व्‍यवहार से दु:खी हैं जगदानंद सिंह जगदानंद सिंह के इस्‍तीफे की खबरों के बीच इसकी वजहों को लेकर सियासी गलियारों में ढेर सारे कयास लगाए जाने लगे थे। कुछ लोगों ने इसे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ उनके रिश्‍तों में तनातनी से भी जोड़ा। हाल में राजद के 25 वें स्‍थापना दिवस समारोह में भी तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था।  

Most Popular