होमबिहारBihar Live News - यूपी बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत, कोरोना...

Bihar Live News – यूपी बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत, कोरोना से रद हुईं 24 पैसेंजर ट्रेनें 5 जून से फिर चलेंगी, देखिये लिस्ट

कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती सख्या के कारण रद कर दी गईं कई पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इसके बारे में जानकारी दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से यूपी बिहार के यात्रियों को बढ़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेनें डेमू और मेमू स्पेशल पैसेंजर बनकर 5 जून से पटरी पर दौड़ने लगेंगी।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 05.06.2021 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पूर्ववत् रहेगा । pic.twitter.com/phWeVC1AXS

— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 2, 2021

फिलहाल 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से यूपी के बलिया, गाजीपुर चंदौली के य़ात्रियों को बिहार के विभिन्न जिलों में जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी। 

Most Popular