होमबिहारBihar Live News - मेरा मोबाइल दे दो, मुझे व मेरे पति...

Bihar Live News – मेरा मोबाइल दे दो, मुझे व मेरे पति को छोड़ दो… छपरा में महिला से पति के सामने ही गैंगरेप, वीडियो वायरल

बिहार के छपरा से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के गृह क्षेत्र अमनौर में एक महिला से पति के सामने ही गैंगरेप किये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस फिलहाल किसी जानकारी व शिकायत से इनकार कर रही है।

वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वायरल वीडियो के संदर्भ में लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह घटना अमनौर से परशुरामपुर जाने वाली आरईओ पथ के बीच बड़ी नहर के आस-पास सुनसान जगह की है, जहां दुराचारियों ने एक महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। फिर उसका वीडियो बना वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि महिला अपने पति के साथ जा रही थी। दुराचारियों ने नहर के पास देख महिला को पकड़ लिया और झाड़ियों के बीच ले जाकर महिला के पति के सामने घिनौना काम किया गया। उसी में किसी शातिर ने महिला का वीडियो भी बना लिया। महिला अपनी अस्मत बचाने के लिए गिड़गिड़ाती व दुआ मिन्नत कर रही है। उसकी आवाज भी सुनी जा रही है-  मेरा मोबाइल दे दो। मुझे व मेरे पति को छोड़ दो। 

वह अपना पता भी बताती है लेकिन अपराधी पीड़िता की नहीं सुनते। वीडियो में महिला पुलिस के पास जाने की बात कहती है। दोनों से अपराधियों ने फोन भी छीन लिया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने महिला को छोड़ दिया। लोगों में इस बात की चर्चा है कि दुष्कर्म को अंजाम देने वाले स्थानीय थाना क्षेत्र के हैं। वे स्पष्ट दिख रहे हैं। 

इस मामले में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है। अगर इस तरह का मामला सामने आता है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायगी । इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है।

Most Popular