होमबिहारBihar Live News - मजदूरी मांगने गई महिला से मालिक ने खेत...

Bihar Live News – मजदूरी मांगने गई महिला से मालिक ने खेत में किया रेप, आरोपी ने वीडियो बनाकर किया वायरल

बिहार के कटिहार में मानवता को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला मजदूर के साथ मालिक ने रेप किया है। महिला का आरोप है कि वह काम खत्म होने के बाद मजदूरी मांगने गई थी। मालिक ने दूसरे खेत में थोड़ा काम होने की बात कही और उसे अपने साथ लेकर चला गया।

खेत में महिला को डरा-धमकाकर मालिक ने रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया और किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे आगे से कोई भी काम नहीं देगा।

वीडियो किया वायरल

पीड़िता ने बताया कि समाज और घर-परिवार की वजह से वह काफी दिन तक चुप रही। इसके बाद आरोपी ने जब वीडियो वायरल कियो तो उसे अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी। उसने गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने महिला को इंसाफ दिलाने के लिए बरारी थाने भेजा। यहां पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

बंदूक की नोंक पर किया घिनौना काम

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन दिन मैंने खेत में काम किया। काम खत्म होने के बाद मैं मालिक से पैसे मांगने गई। मालिक ने कहा कि दूसरे खेत में थोड़ा काम है वो कर दो और अपने पैसे ले जाओ। मैं उनके साथ दूसरे खेत में गई तो उन्होंने वहां मेरे साथ गलत हरकत की। बंदूक दिखाकर मेरे साथ गलत काम किया और इसका वीडियो भी बनाया। मुझे गोली मारने की धमकी दी थी। लोक-लाज की वजह से मैं 15 दिन तक चुप रही। अब मुझे न्याय चाहिए और उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Most Popular