बिहार के पटना में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में अचानक पुलिस पहुंच गई। मकान के अंदर कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे थे और जमकर शराब पी रहे थे। इस महफिल में दारोगा का बेटा भी शामिल था। सूचना पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही सभी की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई। पुलिस ने शराब पार्टी करते दारोगा के बेटे सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को उत्तरी मंदिरी नाला पर स्थित अजय कुमार अरुण के मकान से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये आरोपितों में दारोगा पुत्र व केनरा बैंक में एटेंडेंट के पद पर कार्यरत दीपक कुमार (स्टेशन रोड, जहानाबाद), दवा कंपनी का एमआर विद्यासागर (बुद्धा कॉलोनी, उत्तरी मंदिरी) और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सहायक मानवेल किस्कु (चकाई, जमुई) शामिल हैं। मौके से पुलिस ने खाली ग्लास, शराब की भरी हुई 24 और 48 खाली बोतलें बरामद की हैं। विद्यासागर अजय के मकान में किरायेदार हैं और उसी ने पार्टी मनाने के लिये सभी को बुलाया था। जबकि दीपक के पिता गया में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। वह पुष्पांजलि अपार्टमेंट में रहता है जबकि मानवेल दीघा का रहने वाला है। बुद्धा कॉलोनी थानेदार कैसर आलम ने बताया कि इन सभी आरोपितों के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है।
हर रोज चलती थी पार्टी
हर रोज इस कमरे में पार्टी चलती थी। शराब के नशे में सभी शोर-शराबा करते थे। इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने देर रात कमरे में एकाएक छापेमारी कर दी। बकौल थानेदार यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित किन लोगों से शराब खरीदते थे। पुलिस को आरोपितों के मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।