भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के हाईस्कूल पैन के मुख्य गेट के समीप शनिवार की अहले सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। आसपास के लोगों की उमड़ी भीड़ के दौरान युवक की पहचान तिलकपुर गांव के वार्ड 9 निवासी दीपक कुमार (35) पिता दिनेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई। युवक का शव देखने से आशंका जतायी जा रही है की दुश्मनी में खिला पिलाकर बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। मौत के बाद शव को स्कूल गेट के सामने फेंक दिया गया।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के तिलकपुर के वार्ड 9 निवासी दीपक कुमार शुक्रवार की सुबह दस बजे से ही घर से बाहर था। जिसके बाद परिजनों ने शाम करीब तीन बजे संपर्क किया तो युवक ने बताया कि हम शाहकुंड में हैं। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। शनिवार की अहले सुबह पुलिस व सोशल मीडिया के माध्यम से दीपक का शव पैन हाईस्कूल के पास मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की और पुलिस के साथ सुल्तानगंज थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। सुल्तानगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी दीपा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह रह- रहकर बेहोश हो जाती थी। युवक को एक पुत्र दीक्षित कुमार है। वह दो भाइयों में बड़ा था। सूत्रों की मानें तो युवक की हत्या अपने करीबी द्वारा विश्वास में लेकर खिला पिलाकर बेहरहमी से पीट-पीटकर की गयी है। शव को जानबूझकर पैन स्कूल के सड़क किनारे फेंक दिया गया।
इस संबंध में थानाप्रभारी लाल बहादुर ने बताया कि युवक की हत्या आपसी विवाद में की गयी है। जिसका मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।