शिक्षा विभाग ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के नियोजन के तहत सेकेन्ड्री एवं प्लसटू शिक्षकों के 30020 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल जारी कर दिया है। नियोजन संबंधित गतिविधियां 8 जुलाई से औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी से आरंभ हो जाएंगी। 31 जुलाई को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 12 अगस्त को मेधा सूची सार्वजनिक की जाएगी और 13 अगस्त को अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालयवार एवं विषयवार सूची एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा शुक्रवार की शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन नियोजन इकाइयों में दिव्यांगों के नए आवेदन पड़े हैं और जहां नहीं पड़े हैं, दोनों के लिए एक ही शिड्यूल जारी हुआ है। जिन नियोजन इकाई में जहां तक की गतिविधि हो चुकी है, वह निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक आगे के कार्यक्रम को पूर्ण करेंगी। 13 अगस्त तक की निर्धारित तालिका का कार्य पूर्ण होने के बाद जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण हेतु तिथि का निधारण अलग से किया जाएगा।
निर्धारित नियोजन संबंधित गतिविधियां तिथि
औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी 8 जुलाई तक
इस मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 10 जुलाई तक
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 12 जुलाई तक
औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति 28 जुलाई तक
आपत्तियों का निराकरण 30 जुलाई तक
मेधा सूची के अभ्यर्थियों की डिग्री की जांच/मिलान 4 से 6 अगस्त तक
जिला परिषद/शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 10 अगस्त तक
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 12 अगस्त तक
चयनित अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी के वेबसाइट पर 13 अगस्त तकसभी नियोजन इकाईयों में चयनित अभ्यर्थियों की सूची होगी प्रकाशित
निदेशक ने आदेश में कहा है कि मेधा सूची का प्रकाशन होने के उपरांत अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच तक की कार्रवाई जिन नियोजन इकाइयों द्वारा नहीं की गई है, ऐसी नियोजन इकाइयों में दिव्यांगों के आवेदन आए हों अथवा नहीं, दोनों के संबंध में अलग से नियोजन गतिविधि निर्धारित करने की आवश्यकता है। फलत: ऐसे सभी नियोजन इकाइयों में भी चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन किया जाय।
सभी इकाइयों में नहीं आए हैं दिव्यांगों के आवेदन
अधिसूचना के मुताबिक 11 से 15 जून 2021 के बीच दिव्यांजनों के आवेदन सभी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक नियोजन इकाइयों में नहीं आई हैं। इसके साथ ही 18 अगस्त 2020 को छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के पूर्व नियोजन इकाइयों ने ढेर सारे कार्य पूर्ण कर लिए थे। जिला परिषद सीवान, अरवल, नवादा, बांका एवं गोपालगंज में दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन नहीं किया गया है। इन नियोजन इकाइयों द्वारा अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इसी प्रकार नगर निगम गया, नगर परिषद नवादा, बांका, सीवान, अरवल, सहरसा, औरंगाबाद, दाउदनगर, हाजीपुर, लालगंज, महुआ, नगर पंचायत खुसरूपुर, हिसुआ, वारसलीगनज, अमरपुर, मैरवा, महाराजगंज, सिमरी बख्तियारपुर, रफीगंजई नबीनगर, कांटी, मोतिपुर एवं साहबगंज में दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया। इन नियोजन इकाइयों द्वारा भी अनुमपोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनितों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं मसौढ़ी, नगर पंचायत खुसरूपुर, मनेर एवं बख्तियारपुर में मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान करते हुए नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन कर उसे सार्वजनीकृत किया जा चुका है। नगर पंचायत फतुहा में मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान किया गया है परंतु नियोजन समिति द्वारा उसे अनुमोदित नहीं किया गया है।