बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बाद अब दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर भी परिचालन बाधित हो गया है। मुक्तापुर के समीप रेल पुल पर पानी के बढ़ते स्तर से शनिवार को ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। डाउन लाइन पर पानी चढ़ने से दर्जनभर से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं।
जयनगर से दरभंगा व समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के रास्ते से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस दरभंगा व सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर होते हुए रवाना हुई। वहीं, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस दरभंगा, सीतामढ़ी, सिकटा होते हुए नरकटियागंज से रवाना हुई। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर व मोतिहारी समेत कई जंक्शनों पर रद्द रही। रक्सौल से हावड़ा जाने वाली स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा व समस्तीपुर के बदले सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर से रवाना हुई। जयनगर से खुलने वाली जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई।
जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर चली। राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03226 राजेन्द्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से चली। जयनगर से खुलने वाली गाड़ी नंबर 03225 जयनगर- राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए प्रस्थान की।