होमबिहारBihar Live News - बिहार यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा, कहा- विपक्ष...

Bihar Live News – बिहार यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा, कहा- विपक्ष का कलह जेडीयू के लिए शुभ

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार देर शाम वाल्मीकिनगर से बिहार यात्रा की शुरुआत की। मौके पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का कलह जदयू के लिए शुभ संकेत है। लोजपा समेत कई दलों के नेता जदयू में आना चाहते हैं। पार्टी में उन लोगों के लिए ही जगह है जो जदयू के उद्देश्य को कामयाब करे। हमारी पार्टी समाज का नेतृत्व करती है। किसी एक जाति या समुदाय को लेकर नहीं चलती है। 

उन्होंने जदयू में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया। कहा कि जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को राज्य में नंबर-1 बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पूर्व वाल्मीकिनगर के ऊपरी शिविर तीन नंबर पहाड़ पर महादलित बस्ती में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया। जदयू नेताओं के साथ उन्होंने बैठक भी की। 

बगहा, चौतरवा, लौरिया में भी उपेंद्र कुशवाहा ने वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। वहीं कोरोना से मरे लोगों के परिजनों से मिले। साथ ही बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा सुनीं।

Most Popular