होमबिहारBihar Live News - बिहार में अलग-अलग हादसों में डूबने से 13...

Bihar Live News – बिहार में अलग-अलग हादसों में डूबने से 13 की मौत, बेतिया, मधुबनी व समस्तीपुर में हुआ हादसा

बेतिया, मधुबनी व समस्तीपुर में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक लापता बताया जाता है। बेतिया में डूबने सगे भाइयों समेत छह की मौत हो गई और एक लापता है। मधुबनी में दो किशोर सहित चार की डूबने से मौत हो गई। वहीं समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।

बेतिया शहर के उत्तरवारी पोखरा में नहाने के दौरान सहोदर भाइयों की डूबने से मौत हो गई। कालीबाग ओपी क्षेत्र के तुरहापट्टी का रोहित कुमार पोखर में नहाने के लिए कूदा। लेकिन वह डूबने लगा, उसे बचाने के लिए लल्लू कुमार भी पोखर में कूदा गया। दोनों को डूबता देखकर लोग वहां पहुंचे। किसी तरह रोहित को निकाला और अस्पताल ले गये। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे भाई की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी थी। मझौलिया के जौकटिया झगड़हवा पुल के समीप शुक्रवार को कोहरा नदी की तेज धार में ट्रैक्टर बहकर डोभ में पलट गया। इसमें ट्रैक्टर मालिक विकनेश कुमार (35) व चालक दुर्योधन राम (25) की मौत हो गई। इधर, योगापट्टी की डुमरी पंचायत के गोलाघाट डुमरी गांव के पास हरहा नदी में डूबने से महेश राम की पुत्री पुनीता कुमारी (13) की मौत हो गई। वह अन्य बच्चियों के साथ हरहा नदी के बांध पर घास काटने गई थी। नौतन की शयामपुर कोतराहा पंचायत के धनई महतो के पुत्री संजीत कुमार (13) की सरेह में डूबने से मौत हो गई। वह मवेशी के लिए चारा लाने गया था।

मधुबनी के बिस्फी के नूरचक-कोरियानी पथ पर टूटी सड़क में बने गड्ढे में स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान नूरचक के मो. शाविर के 16 वर्षीय पुत्र मो अरमान और मो. मुस्ताक के पुत्र मो. मेराज के रूप में की गई है। इधर, बेनीपट्टी के अग्रोपट्टी गांव के उदय यादव की 17 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी की मौत खिरोई नदी में डूबने से हो गई। वह खिराई नदी किनारे बांध से घर जा रही थी। पैर फिसलने से नदी में जा गिरी।  झंझारपुर में कमला नदी में डूबने के 30 घंटे के बाद ओसामा का शव नदी से बरामद किया गया। हरना गांव के समीप 20 वर्षीय ओसामा कमला नदी में गिर कर डूब गया था।  

बूढ़ी गंडक में पलटी नाव, तीन की मौत, दो बचाये गये

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी की तेज धारा में एक नाव पलट गई। इसमें दस लोग नदी में गिर गये। इनमें से तीन लोगों की डूब कर मौत हो गई। वहीं दो को लोगों ने बचा लिया लिया। बचाये गये लोगों की हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया। नाव हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में भी हलचल मच गयी। बारी-री से प्रशासनिक अधिकारी व बचाव दल नदी के किराने पहुंचा। हादसे की जानकारी मिलते ही बछौली गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गयी। मृतकों की बछौली गांव के रामाधार राय के पुत्र चंद्रबिंद राय (30), संजय महतो के पुत्र अमन कुमार (15), अनिल महतो के पुत्र रोहित कुमार (16) के रूप में पहचान की गयी है। वहीं जिन लोगों को स्थानीय लोगों ने नदी से जिंदा निकाला उनमें बछौली गांव के ही रामजतन राम (50) एवं सोमन महतो (35) शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बछौली गांव के ही 65 वर्षीय रामप्रवेश राय का निधन हो गया था। गांव के लोग उनका दाह संस्कार करने के लिए नदी के उस पार गये थे। बताया गया है कि दाह संस्कार के बाद कुछ लोग एक नाव से लौट रहे थे। वहीं नाव नदी में असंतुलित होने से उलट गयी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि नाव पर कितने लोग सवार थे।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ रंजन कुमार दिवाकर, खानपुर थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती, बीडीओ गौरी कुमारी, एएसआई उमेश यादव, अनिल सिंह आदि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उसके लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने बताया कि फिलहाल लापता लोगों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। सही जानकारी मिलने के बाद उनकी खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण मृतक के दाह संस्कार के लिए कुछ लोग नाव से और कुछ लोग पैदल ही गये थे। अफरातफरी के कारण नाव पर सवार लोगों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। दूसरी ओर ग्रामीण नरेश प्रसाद महतो, पशुपति गिरी, त्रिपुरारी झा, वकील महतो, दिनेश प्रसाद आदि ने प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम बुलाने तथा मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की है।

Most Popular