कोरोना काल में गरीबों के लिए शुरू की गई फ्री में राशन बांटने की व्यवस्था को अब आगे बढ़ा दिया गया है। जून तक मिलने वाला राशन अब जुलाई तक मिलेगा। खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जून के अनाज का वितरण अब 11 जुलाई तक होगा। तीसरी बार वितरण की अवधि में विभाग द्वारा विस्तार किया गया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संगीता सिंह ने इससे संबंधित पत्र डीएम को भेजा है। अनाज का वितरण पहले 30 जून तक होना था। कोरोना और अन्य कारणों से विभाग ने पांच और फिर आठ जून तक अवधि का विस्तार किया था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक 93 प्रतिशत अनाज का वितरण किया गया है। अवधि विस्तार की जानकारी सभी डीलरों को भेज दी गयी है। जिले में 5.50 लाख राशन कार्डधारी हैं।
Bihar Live News – बिहार : मिलेगा या बंद हो जाएगा गरीबों को बांटा जाने वाला फ्री अनाज!
By NAINA KUMARI