होमबिहारBihar Live News - बिहार: 'मन की बात' के दौरान बीजेपी विधायक...

Bihar Live News – बिहार: ‘मन की बात’ के दौरान बीजेपी विधायक और बॉडीगार्ड पर मारपीट का आरोप, थाने पहुंचा मामला

पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग पुरानी सिनेमा हॉल चौक के रहने वाले अनिल कुमार राम के द्वारा सदर विधायक विजय खेमका एवं उनके अंगरक्षक के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। 

पीड़ित अनिल कुमार राम ने बताया कि सदर विधायक अपने कार्यकर्ता के साथ उनके मोहल्ले में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए आए थे। इसी बीच जब उन्हें समस्याओं बताया जाने लगा तो विधायक गाली गलौज करने लगे और उनके अंगरक्षक मारपीट भी की।

आवेदन मिलने के बाद एससी एसटी थानाध्यक्ष के द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एससी  एसटी थानाध्यक्ष बैजनाथ रजक ने बताया कि गुलाब बाग के रहने वाले अनिल कुमार राम के द्वारा सदर विधायक और उनके अंगरक्षक के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज करने को लेकर लिखित आवेदन मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों से दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोप गलत, नहीं हुई कोई मारपीट : खेमका 
सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान एक-दो लोगों ने व्यवधान डालने की प्रयास किया। उन लोगों की अपनी समस्या थी। इस पर मंडल अध्यक्ष चन्दन पासवान ने उनकी बातों को सुनते हुए उसे समझाया बुझाया। बाद में अलग अलग समस्याओं को भी करीब से देखे और उनकी परेशानी को दूर करने की बात कही। उन्होंने बताया कि किसी तरह की कोई मारपीट जैसी बात उस दौरान नहीं हुई है। किसी तरह का आरोप लगाया गया है तो गलत है।

अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में आवेदन
बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक अजय भारती ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा विधायक कोरोना काल  में लोगों के साथ खड़ा रहने के बजाए मारपीट और गाली-गलौच करवा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सदर विधायक विजय खेमका को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि यदि पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई नहीं की गई तो इस पर आंदोलन किया जाएगा।

Most Popular