होमबिहारBihar Live News - बिहार पंचायत चुनाव: EVM का बटन दबाने से...

Bihar Live News – बिहार पंचायत चुनाव: EVM का बटन दबाने से पहले मतदाताओं को पहनने होंगे ग्लव्स, ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रख रहा है। चुनाव में मतदाता हैंड ग्लव्स के जरिए ईवीएम का बटन दबाएंगे। यह पहला मौका जब मतदाता ग्लव्स का इस्तेमाल करेंगे। प्रशिक्षण से लेकर नामांकन और मतदान से लेकर मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए 17 मानकों के आधार पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस बार नामांकन के लिए ऑनलाइन सेवा को तरजीह दी जाएगी। आयोग की वेबसाइट पर प्रत्याशी नामाकंन पत्र भर सकते हैं। वे चाहें तो पत्र को डाउनलोड करके नामांकन केंद्र में जमा करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

नामांकन के समय केवल एक प्रस्तावक उम्मीदवार के साथ रह सकता है। नामांकन स्थल के बाहर उम्मीदवार और प्रस्तावक को कोविड-19 नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंतजार करने का समय मिलेगा। नामांकन से पहले हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर या साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मास्क पहनना जरूरी होगा।

मतदान से जुड़े कर्मियों और पदाधिकारियों को बड़े हॉल में 6 फीट की दूसरी पर बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। मतदान केंद्र और प्रशिक्षण की जगह पर पहले थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी। यदि किसी मतदाता में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत क्वारंटाइन किया जाएगा। कोरोना के लक्षण वाले मतदाता चुनाव के आखिरी घंटों में मतदान कर सकेंगे। बूथ पर अधिकतम 25 लोग एक कतार में शामिल होंगे।

Most Popular