उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने जमीन विवाद मामले में खुद को जोड़े जाने पर शनिवार को सफाई दी। अपने सरकारी आवास में पत्रकारों से बातचीत में रेणु ने कहा कि मीडिया में बेवजह मेरा नाम घसीटा गया। मेरा पक्ष जानने की कोशिश नहीं की गई। सवाल किया, क्या मैं पिछड़ी जाति की हूं, इसलिए ऐसा किया गया।
उन्होंने कहा कि मेरे जिस भाई पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे मेरे संबंध अच्छे नहीं हैं। पांच साल से हमारी बातचीत बंद है। मुझे बहुत दुख हुआ कि बेवजह मेरा नाम घसीटा गया है।
मीडिया पर बरसते हुए कहा कि रेणु देवी कोई मोम की फिलिंग नहीं, चट्टान है। 42 वर्षों से सामाजिक जीवन में हूं, आज तक कोई गलत काम नहीं किया है। जब उनका भाई खुद कह रहा है कि रेणु देवी से मेरा संबंध नहीं है तो फिर मेरे नाम का दुरुपयोग क्यों हो रहा है। पीड़ित को मैंने मिलने बुलाया था, लेकिन वह मिलने नहीं आया। अगर अपराध हुआ है तो पुलिस अपना काम करेगी।