होमबिहारBihar Live News - बिहार: गंगा में फिर दिखीं लाशें, पहरा हटा...

Bihar Live News – बिहार: गंगा में फिर दिखीं लाशें, पहरा हटा तो फिर बक्सर में तैरते दिखे शव, लाश को नोचते दिखे कौए

बक्सर जिले के चौसा श्मसान घाट के पास दो महीने बाद एक बार फिर गंगा नदी में दो लाशें पानी के ऊपर तैरती अवस्था में देखी गईं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शवों की पहचान नहीं की जा सकी है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इसी घाट पर दर्जनों की संख्या में लाशों को पाया गया था। 

इसके बाद से जिला प्रशासन की ओर से गंगा में शवों को बहाने पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन पहरा हटते ही पुलिस ने शुक्रवार को दो लाशों को पुन: बरामद किया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये लाशें गंगा में कहां से आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग लाशों को नदी में बहा कर चले जाते हैं। इस कारण लाशें बहकर पुन: किनारे चली आती हैं।

वहीं डीएम अमन समीर ने कहा है कि लाशों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यूडी केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। लाशों की पहचान स्थानीय लोगों ने नहीं की है। इस कारण लाशों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। कोरोना काल में लाशों के मिलने के बाद प्रशासन ने दावा किया था कि लाशें यूपी से बहकर आई हुई थीं। इसके बाद कई दिनों तक गंगा में यूपी बॉर्डर पर महाजाल भी लगा दिया गया था। तभी से गंगा में लाशों का आना बंद हो गया था। लेकिन दो महीने के बाद पुन: ये दो लाशें गंगा से बरामद की गई हैं।

Most Popular