होमबिहारBihar Live News - बिहार: कैबिनेट बैठक में फैसला, ग्राम पंचायतों और...

Bihar Live News – बिहार: कैबिनेट बैठक में फैसला, ग्राम पंचायतों और कचहरियों में होगा परामर्श समिति का गठन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें ग्राम पंचायतों और ग्राम कचहरियों मेे परामर्श समिति का गठन करने का फैसला लिया गया। पहले ऐसा माना जा रहा था कि पंचायत चुनाव होने तक अधिकारियों को प्रशासकीय भूमिका सौंपने पर निर्णय हो सकता है। हालांकि सरकार ने इससे इतर परामर्श समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। 

मालूम हो कि 15 जून को पंचायत व ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में पंचायतों और ग्राम कचहरियों के कार्यों का दायित्व परामर्श समिति को दिया जाएगा। परामर्श समिति का स्वरूप क्या होगा। इसमें कौन-कौन होंगे, इसको लेकर अलग से राज्य सरकार आदेश जारी करेगी।

Most Popular