होमबिहारBihar Live News - बिहार अनलॉक 4: होटल होटल-रेस्टोरेंट खुले, चिकन-मटन की...

Bihar Live News – बिहार अनलॉक 4: होटल होटल-रेस्टोरेंट खुले, चिकन-मटन की खूब हो रही मांग

बिहार में सात जुलाई से अनलॉक-4 लागू हो गया। अनलॉक-4 में सरकार ने 11वीं से 12वीं तक के स्कूलों के साथ सभी विश्वविद्यालय, कालेज, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोल दिया है। इसके साथ ही सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर भी सामान्‍य रूप से खुलने लगे हैं। नए नियमों के तहत रेस्टोरेंट और खाने की दुकानें भी 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ खुल रही हैं। 

काफी दिनों के बाद बुधवार को होटल व रेस्टोरेंटों में ग्राहकों की चहल-पहल रही। इस दौरान लोग परिवार के साथ खाने पहुंचे थे। नॉनवेज खाने वालों की अच्छी संख्या थी। लोगों ने चिकन-मटन के साथ पनीर, मशरूम का स्वाद चखा। आदमपुर स्थित एक होटल में भोजन करने पहुंची रश्मि कुमारी ने बताया कि काफी दिनों से होटल का खाना मिस कर रही थी। चिकन बिरयानी का स्वाद चखा। 
रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष बंटी शर्मा ने बताया कि पहले दिन होटल व रेस्टोरेंट में खाने वाले की अच्छी भीड़ थी। कई लोग परिवार के साथ पहुंचे थे। होटल खुलने के बाद एडवांस में समय की बुकिंग हो रही है।  सभी कारीगर व कर्मचारियों को एक सप्ताह पहले ही कोरोना टीका का प्रथम डोज लगवाया था। होटल व रेस्टोरेंट में ग्राहकों के नहीं आने से हर माह 3.20 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो रहा था। ऑॅनलाइन में मुश्किल से कारोबार 20 प्रतिशत ही हो रहा था। एक होटल कारोबारी नितेश संथालिया ने बताया कि बुधवार को इंतजाम करने में समय लग गया। गुरुवार से यहां लोग खाने पहुंचेंगे। इसके लिए कई लोगों ने बुकिंग भी करायी है। स्कूल-कॉलेज व बाजार खुलने से कारोबार बेहतर होने की संभावना है।

Most Popular