स्मार्ट मीटर अब लोगों का सिरदर्द नहीं बनेगा। उपभोक्ता मीटर को रिचार्ज करेंगे और तुरंत बिजली बहाल होगी। रिचार्ज के बाद बिजली के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, स्मार्ट मीटर वाले कुछ-कुछ इलाकों से शिकायतें आती रहती हैं कि मीटर रिचार्ज के बाद बिजली के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। उपभोक्ताओं के बीच इसको लेकर परेशानी बनी है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए बिजली कंपनी इसमें बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने हाईटेक स्मार्ट मीटर को बदलने का निर्णय लिया है। वह स्मार्ट मीटर 4 जी होगा, जिसका नेटवर्क हाई स्पीड का होगा। जिसमें 4 जी का सिम इस्तेमाल होगा। अबतक जो मीटर लग रहे थे उनमें थ्री जी का सिम इस्तेमाल हो रहा था। जिसके कारण किसी-किसी इलाके में नेटवर्क की समस्या बन रही थी। प्राथमिकता के तौर पर पहले उन इलाकों के मीटर बदले जाएंगे जहां थ्री जी मीटर ने नेटवर्क की समस्या रहती है। उन इलाकों में थ्री जी मीटर को बदलकर 4 जी मीटर लगाए जाएंगे।
कुछ दिनों में मीटर का ट्रायल होगा
4 जी मीटर का कुछ दिनों तक इसका ट्रायल होगा। इसमें जिस कंपनी का बेहतर नेटवर्क मिलेगा उसका 4 जी सिम इस्तेमाल होगा। यह ट्रायल में सफल रहा तो फिर इसे तेजी से लगाया जाएगा। वहीं ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। कंपनी ऑन लाइन र्बिंलग सिस्टम को पहले से मजबूत कर रही है ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो।
70 हजार स्मार्ट मीटर लगे
शहर में स्मार्ट मीटर तेजी से लग रहे हैं। अपार्टमेंटों में लगभग मीटर लग चुके हैं। अब घरेलू में भी लगना शुरू हो चुका है। नए कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं। पेसू पश्चिमी में 50 हजार और पूर्वी में 19,724 हजार स्मार्ट मीटर लगे हैं। पूरे शहर में करीबन 70 हजार मीटर लग चुके हैं। इसमें अमूमन कुछ-कुछ जगहों से नेटवर्क की समस्या आती रहती है। 4 जी मीटर लगने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी।