होमबिहारBihar Live News - बहन की जान का दुश्मन बना कलयुगी भाई,...

Bihar Live News – बहन की जान का दुश्मन बना कलयुगी भाई, नशे की हालत में रेता गला, तड़पता छोड़कर हुआ फरार

दरभंगा जिले में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। जिले में बड़े भाई ने अपनी छोटी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। जैसे ही इसकी सूचना गांव में फैली इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीण भाग-भागकर घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। 18 साल की लड़की की मौत हो गई थी।

वहीं हत्या का आरोपी 22 साल का भाई गोविंद मोके से फरार हो गया। परिजनों की मानें तो गोविंद नशे का आदी था। उसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
यह मामला विशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव का है। गांव के रहने वाले रामनाथ साह किसी रिश्तेदार के घर शादी में शरीक होने के लिए गए थे। घर में बड़ा बेटा गोविंद और 18 साल की बेटी थे। शुक्रवार सुबह गोविंद घर से बाहर निकला और कुछ देर में वापस आ गया। उसकी छोटी बहन से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने घर में रखी आरी से बहन का गला रेत दिया। लड़की की मौके पर मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद गोविंद घर से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब शादी समारोह से पिता वापस लौटे तो उनका कलेजा फट गया। शोर और रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया डीएमसीएच भेजा। मृतका के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने ही हत्या की है। वह पहले से ही नशा करता था।

Most Popular