होमबिहारBihar Live News - बलियाः आंधी में बह गया बिहार यूपी को जोड़ने...

Bihar Live News – बलियाः आंधी में बह गया बिहार यूपी को जोड़ने वाला पांटून पुल, पीपों की तलाश

बिहार-यूपी को जोड़ने के लिए सिकंदरपुर क्षेत्र में बना पीपा पुल मंगलवार को तेज आंधी में बह गया। गनीमत रही कि घाघरा में जलस्तर बढ़ने के बाद इस पुल से आवागमन रोक दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रस्सा और लंगर की कमी के कारण पीपा पुल के पीपे बह गए। सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पीपे की तलाश में जुट गए हैं। यह पुल बलिया को बिहार के सीवान से जोड़ता था।

सिकन्दरपुर के घाघरा नदी के खरीद- दरौली घाट पर निर्मित पीपा पुल के करीब 40 पीपे मंगलवार दोपहर में तेज आंधी में बह गये। इसकी जानकारी होने के बाद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पीपों की तलाश में जुट गए हैं। पिछले दिनों घाघरा नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद यूपी-बिहार के बीच निर्मित पीपा पुल से आवागमन रोक दिया गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि पुल के कुछ पीपे बहकर तीन से चार किमी दूर पुरुषोत्तम पट्टी व निपनिया गांव के पास किनारे लगे हुए थे। वहीं पीडब्ल्यूडी के एई क्षितिज जायसवाल ने बताया कि कुछ पीपे बहकर कुछ दूरी पर जाकर नदी के एक किनारे लग गए हैं।

Most Popular