होमबिहारBihar Live News - बढ़ती आबादी का कारण अशिक्षा और गरीबी, मांझी...

Bihar Live News – बढ़ती आबादी का कारण अशिक्षा और गरीबी, मांझी ने कहा- देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू हो

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि देश में कॉमन स्कूल सिस्टम लागू किया जाना चाहिए। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए के सहयोगी दल हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि वह कॉमन सिविल कोड के पक्षधर हैं, पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है। 

मांझी ने आगे कहा है कि बढ़ती आबादी का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा और गरीबी है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू किया जाय। इससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। 

मैं कॉमन सिविल कोड का पक्षधर हूं पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है।
बढती आबादी का सबसे बडा कारण अशिक्षा और गरीबी है,इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कुलिंग सिस्टम को लागू किया जाए जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) July 11, 2021

Most Popular