कोरोना संकट की वजह से कई लोगों की आमदनी के रास्ते बंद हो गए हैं। ऐसे में बैंक में रखी जमा पूंजी के जरिए वे अपना गुजारा करने को मजबूर हैं। वहीं बक्सर जिले के एक बैंक से लोगों की गाढ़ी कमाई की लूट का मामला सामने आया है। जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के आशा पड़री ग्रामीण बैंक शाखा से लाखों रुपए का गबन हो गया है। लोगों का कहना है कि बैंक बंद करो। हमे इंसाफ चाहिए।
आशा पड़री बैंक शाखा के खाता धारकों के अकाउंट से लाखों रुपए की अवैध निकासी की गई है। मामले का पता तब चला जब खाताधारकों ने पासबुक अपडेट करवाई। एक खाता धारक ने बताया कि उनके खाते में 14 लाख रुपए थे और अब केवल 62 रुपए बचे हैं। जबकि मैंने कोई ट्रांजेक्शन नहीं की है। मेरे खाते से 9 और 11 तारीख को पैसे निकाले गए। मैंने सवाल किया तो बैंक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
दूसरे खाताधारक का कहना है कि मेरे खाते से तीन लाख रुपए गायब हुए हैं। मैंने कुछ दिन पहले ही बैंक में चार लाख रुपए जमा कराए थे। अब मेरे अकाउंट में 1600 रुपए बचे हैं। ऐसे कई लोग हैं जिनकी बिना जानकारी के उनके खाते से पैसे निकाले गए हैं। मामले की जांच चल रही है। गबन का आरोप सीधे पूर्व मैनेजर पर लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बैंक में कुछ गड़बड़ी हुई है।
गबन के बारे में जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया, वैसे-वैसे सभी पासबुक अपडेट कराने के लिए बैंक पहुंचने लगे। स्थिति इस कदर गंभीर हो गई कि बैक प्रबंधन ने बैंक के मेन गेट पर ताला लगाकर स्थानीय पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सभी अपने खाते में मौजूद रुपए की जानकारी लेना चाहते थे।