होमबिहारBihar Live News - पूर्णिया: रानीपतरा में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, दुकान हटाने...

Bihar Live News – पूर्णिया: रानीपतरा में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, दुकान हटाने के विवाद में वारदात

मुफस्सिल रानीपतरा थाना क्षेत्र के रूईगोला कोको कोला फैक्ट्री निवासी कन्हैया यादव ( 45 ) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार सुबह की है। सूचना मिलते ही पूरे इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे।

बताया जाता है कि मृतक मोतिहारी जिला का रहने वाला था और वह कुछ वर्ष पूर्व ही पूर्णिया आकर इसी चौक पर चाय पान की दुकान चलाता था। वह यहीं बस गया था। दुकान हटाने को लेकर इसी मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति से उनका विवाद भी चल रहा था। परिजनों के द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ लिखित आवेदन भी दिया गया है। पुलिस की टीम मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।

रानीपतरा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार झा ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है। मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से लगातार दुकान हटाने एवं अन्य जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता था। उसके द्वारा कई बार उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है। यदि वह इस हत्याकांड में शामिल नहीं है तो घर क्यों छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। 

Most Popular