होमबिहारBihar Live News - पूर्णिया: ट्रक-टैंकर में भीषण टक्कर से लगी आग,...

Bihar Live News – पूर्णिया: ट्रक-टैंकर में भीषण टक्कर से लगी आग, दो लोग जिंदा जले, आधा दर्जन दुकानें भी जलकर राख

पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के चरैया चौक पर ट्रक एवं डीजल टैंकर की टक्कर में आग लग गई। इसमें दो व्यक्तियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति आग से झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। बायसी पुलिस ने घायल को बायसी पीएचसी में इलाज के भर्ती कराया। घायल की स्थिति की गंभीरता को दिखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना रात के करीब साढ़े बारह बजे की है। पूर्णिया की ओर से दालकोला की ओर जा रहे डीजल टैंकर को चरिया चौक के समीप बैक किया जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। डीजल टैंकर फट जाने से उसमें आग लग गई। ट्रक पर सवार दो व्यक्ति ट्रक में ही फंसे रह गए और आग में जलने से दोनों की मौत हो गई। जबकि डीजल टैंकर में फंसा आदमी बुरी तरह घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। 

टक्कर इतनी भयानक थी कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। सड़क से सटे करीब आधा दर्जन दुकानें भी जलकर राख हो गई। आग की लपेट तेज होने के कारण अगल-बगल के लोग भी घर छोड़कर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बायसी पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार सदलबल पहुंचे और दमकल कर्मी के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। 

Most Popular