सारण जिले में भोजपुर के खवासपुर ओपी की गाड़ी से शराब की बरामदगी की जांच शुरू कर दी गयी है। सदर एसडीपीओ की ओर से इसकी जांच की जा रही है। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि इसकी इसकी सूचना मिली है। इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि खवासपुर ओपी में संविदा पर गाड़ी रखी गयी थी। वह कुछ दिन पहले ही हटा दी गयी थी। लेकिन गाड़ी मालिक द्वारा पुलिस का स्टीकर हटाया नहीं गया है। उस गाड़ी से शराब बरामद हुई है। इसके बारे में जांच की जा रही है कि गाड़ी मालिक द्वारा पुलिस का स्टीकर क्यों नहीं हटाया गया? इस मामले में गाड़ी ऑनर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। होमगार्ड और रसोइया की गिरफ्तारी की भी जांच की जा रही है। मामला सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बताया जा रहा है कि सारण के मांझी थाने की पुलिस द्वारा खवासपुर ओपी की गाड़ी से बियर की पेटी बरामद की गयी है। साथ ही ओपी के होमगार्ड और रसोइये को भी गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल मामला चाहे जो हो, लेकिन इस घटना के बाद खवासपुर ओपी की पुलिस कटघरे मे खड़ी हो गयी है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही खवासपुर ओपी इलाके में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पास कराये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में खवासपुर ओपी की पुलिस पर ही ट्रैक्टर पार कराये जाने का आरोप लगाया जा रहा था।