बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम पांच बजे खरदेउर महना के समीप बदमाशों ने चनपटिया के व्यवसायी चंदन कुमार से हथियार के बल पर 5.50 लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चनपटिया की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बलथर थानाध्यक्ष राजेश झा, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, कुमारबाग ओपी प्रभारी राणा प्रसाद मौके पर पहुंच गए है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार चनपटिया के श्याम सिनेमा हॉल के समीप के रहने वाले चंदन कुमार के मामा संजय कुमार की पूर्णिया के गुलाबबाग में चूड़ा मिल है। चंदन अपने मामा के साथ साझेदारी में काम करता है। बुधवार को चंदन अपने साथी चितरंजन शर्मा के साथ हथुवा से लहना की वसूली कर बाइक से चनपटिया आ रहा था। रास्ते में खरदेउर महना के समीप काले रंग की बाइक खड़ी कर तीन बदमाश मुंह बांधे सड़क पर खड़े थे।
बदमाशों ने हथियार के बल पर चंदन को रोक लिया। इसी बीच बेतिया की दिशा से दूसरी बाइक पर तीन बदमाश वहां पहुंच गए। उनमें से दो ने अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा था। बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर चंदन कुमार से रुपये से भरा बैग छीन लिया। बैग व्यवसायी ने अपनी शर्ट के भीतर सीने से बांधा हुआ था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश चनपटिया की ओर भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद चंदन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।